
- भारत का निर्णायक वार, पाकिस्तान के 7 शहरों में आतंकी ठिकानों पर तबाही”
- दिल्ली से हुई ऑपरेशन ‘सिंदूर’ की रणनीति तय, पाकिस्तान में तबाही: भारत ने 7 शहरों में 9 आतंकी ठिकाने किए नेस्तनाबूद
नई दिल्ली। पाकिस्तान की सरज़मीं पर एक बार फिर भारतीय वायुसेना की गूंज सुनाई दी। बुधवार की रात करीब 1:30 बजे भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के 7 शहरों में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर एयर स्ट्राइक की। इस ऑपरेशन की रणनीति दिल्ली स्थित वायुसेना मुख्यालय और रक्षा मंत्रालय में उच्च स्तरीय बैठकों में तैयार की गई थी।
दिल्ली से मिले इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर भारतीय वायुसेना ने अत्यंत सटीकता के साथ आतंकी शिविरों को टारगेट किया। हमले में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के मुजफ्फराबाद, बालाकोट, बहावलपुर, और लाहौर के नज़दीकी इलाकों में स्थित आतंकी अड्डों को भारी नुकसान पहुंचा।
एयर स्ट्राइक के पल , पाकिस्तान मे तबाही के दृश्य, राहत-बचाव की तस्वीरें और पाकिस्तान की घबराहट…












प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मुजफ्फराबाद में भयंकर धमाकों से पूरी रात दहशत का माहौल रहा। वहीं, लाहौर के पास स्थित मुरीदके में नागरिकों को घर खाली करने के आदेश दिए गए। कई स्थानों पर पाकिस्तान की सड़कें जाम रहीं और उन्हीं के नागरिकों के सामने धमाके हुए।
भारतीय वायुसेना की इस कार्रवाई में जहां आतंकी ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया गया, वहीं राहत-बचाव और पाकिस्तान की जवाबी प्रतिक्रिया को लेकर भी स्थिति तेजी से बदल रही है।
भारत ने इस स्ट्राइक को लेकर कोई औपचारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन रक्षा सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई पूर्व में हुए आतंकी हमलों और सीमापार लगातार घुसपैठ की जवाबी कार्रवाई है।