होम राज्य उत्तर प्रदेश बिल्सी से दिल्ली के लिए रात्रि कालीन रोडवेज बस सेवा शुरू, क्षेत्रीय...

बिल्सी से दिल्ली के लिए रात्रि कालीन रोडवेज बस सेवा शुरू, क्षेत्रीय जनता को मिली बड़ी सौगात

बिल्सी (बदायूं)। बिल्सी क्षेत्रवासियों के लिए राहत भरी खबर है। अब दिल्ली जाने के लिए एक और विकल्प उपलब्ध हो गया है। गाजियाबाद परिक्षेत्र के लोनी डिपो द्वारा बिल्सी से दिल्ली के लिए रात्रि कालीन रोडवेज बस सेवा शुरू की गई है। यह सेवा दिल्ली से आने-जाने वाले यात्रियों के लिए बेहद लाभकारी साबित होगी।

लोनी डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि बस संख्या UP 78 LN 0379 प्रतिदिन सुबह 11:00 बजे लोनी डिपो से चलकर भजनपुरा, सीलमपुर, सीमापुरी होते हुए दोपहर 12:00 बजे आनंद विहार अंतर्राज्यीय बस अड्डा पहुंचेगी। वहाँ से यह बस संभल, बहजोई, इस्लामनगर होते हुए शाम 5:00 बजे बिल्सी पहुंचेगी।

इसी बस की वापसी यात्रा रात्रि 8:00 बजे बिल्सी बाईपास स्थित गल्ला मंडी से दिल्ली के लिए शुरू होगी। इससे बिल्सी के यात्रियों को सीधे आनंद विहार पहुंचने में काफी सहूलियत मिलेगी।

रोहिलखंड डिपो की सेवा के साथ अब दूसरा विकल्प भी

बता दें कि इस रूट पर पहले से ही रोहिलखंड डिपो की एक बस बरेली-बदायूं होते हुए शाम 7:00 बजे बिल्सी से दिल्ली के लिए वर्षों से संचालित है। अब लोनी डिपो की यह नई सेवा यात्रियों को अधिक विकल्प देने का कार्य करेगी।

लोड फैक्टर रहा संतोषजनक तो मिलेगी और भी सौगात

लोनी डिपो के अधिकारियों ने संकेत दिया है कि यदि इस सेवा का लोड फैक्टर मानक के अनुरूप रहा, तो भविष्य में बदायूं होकर दिल्ली के लिए और भी रात्रिकालीन बसें चलाई जा सकती हैं।

स्थानीय जनप्रतिनिधियों और व्यापारियों ने जताया हर्ष

नई बस सेवा के शुरू होने पर बिल्सी के व्यापारियों, समाजसेवियों और पत्रकारों ने प्रसन्नता जताई। व्यापारी नेता सुधीर सोमानी, लोकेश वार्ष्णेय, राजा बाबू वार्ष्णेय, दीपक चौहान, डॉ. उमेंद्र गुप्ता, अमित वार्ष्णेय, लव कुमार वार्ष्णेय, नवरत्न वार्ष्णेय, रंजीत वार्ष्णेय सिक्की, वरिष्ठ पत्रकार ललित वार्ष्णेय और संजीव वार्ष्णेय नेताजी ने इस पहल को सराहते हुए कहा कि “बिल्सी में निर्माणाधीन रोडवेज बस स्टेशन के चालू होते ही लंबी दूरी की और भी बस सेवाएं शुरू होंगी, जिससे क्षेत्र का सीधा संपर्क महानगरों से स्थापित हो सकेगा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here