छोटे बच्चों ने पानी में की खूब मस्ती, छप-छप और नाच-गान से गूंजा स्कूल परिसर

बिल्सी (बदायूं)। नगर के प्रतिष्ठित बाबा इंटरनेशनल स्कूल में बुधवार को प्री-प्राइमरी कक्षाओं के बच्चों के लिए रंग-बिरंगी और रोमांचक पूल पार्टी का आयोजन किया गया। तेज़ गर्मी में पानी के ठंडे छींटों और संगीत की मधुर धुनों के साथ बच्चों ने दिन भर जमकर मस्ती की।

विद्यालय परिसर में बने खास पूल को गुब्बारों, वाटर टॉयज़ और रंग-बिरंगी छतरियों से सजाया गया था। जैसे ही बच्चे पानी में उतरे, उनकी खुशी देखते ही बन रही थी। फव्वारों के नीचे नाचते हुए बच्चों ने छप-छप कर पानी में खेलते हुए, पूल पार्टी का भरपूर आनंद लिया। इस दौरान बच्चों ने नाच-गाने में भी खूब उत्साह दिखाया।

पार्टी के अंत में बच्चों को जूस, कैंडी, फ्रूट्स और आइसक्रीम वितरित की गई, जिसे पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।

विद्यालय की निदेशिका साधना वार्ष्णेय व प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां बच्चों को मनोरंजन के साथ-साथ सामाजिक और मानसिक विकास का भी अवसर देती हैं। गर्मी की छुट्टियों को यादगार और आनंददायक बनाने के लिए इस पहल को सभी ने सराहा।

विद्यालय के डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय ने कहा कि हमारा उद्देश्य बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ जीवन कौशल और व्यक्तिगत विकास के लिए प्रोत्साहित करना है। ऐसे आयोजन बच्चों को कुछ अलग सिखाते हैं और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं।

इस अवसर पर विद्यालय प्रशासक अमित माहेश्वरी सहित प्राइमरी विंग की शिक्षिकाएं एवं स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। पूरे आयोजन में बच्चों की चहचहाहट और खुशियों की गूंज पूरे विद्यालय में सुनाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here