बदायूं। लॉर्ड कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल, बदायूं में गुरुवार को ग्रीष्मकालीन समर कैंप का शुभारंभ हुआ। गर्मी की छुट्टियों को रचनात्मक एवं ज्ञानवर्धक ढंग से बिताने के उद्देश्य से आयोजित इस विशेष शिविर का पहला दिन ही उत्साह, उमंग और प्रतिभा के रंगों से सराबोर रहा।

समारोह का शुभारंभ विद्यालय के संस्थापक श्री वेदव्रत त्रिवेदी, सह-संस्थापक श्री तेजस्व त्रिवेदी, निदेशिका श्रीमती छवी शर्मा एवं श्रीमती रीता शर्मा, शैक्षिक निदेशक श्री देवव्रत त्रिवेदी तथा प्रधानाचार्य श्री दीपक त्यागी द्वारा संयुक्त रूप से रिबन काटकर किया गया। मंच से अतिथियों ने बच्चों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह समर कैंप न केवल मनोरंजन का साधन है बल्कि सीखने और आत्मविकास का भी माध्यम है।

प्री-प्राइमरी से लेकर जूनियर कक्षाओं तक हुईं रोचक गतिविधियां

समर कैंप के पहले दिन की गतिविधियां अलग-अलग वर्गों में आयोजित की गईं।
प्री-प्राइमरी वर्ग के नन्हें बच्चों के लिए “टेबल मैनर्स” और म्यूजिक जैसी गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिनका उद्देश्य बच्चों को व्यवहारिक शिष्टाचार, सौंदर्यबोध और आत्म-अभिव्यक्ति के गुणों से परिचित कराना था।

खेल, कला और कौशल विकास का मिला संगम

कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए गतिविधियों की एक विस्तृत श्रृंखला शुरू की गई, जिनमें शामिल रहीं —

  • स्विमिंग
  • हैंडबॉल
  • क्रिकेट
  • घुड़सवारी
  • बैडमिंटन
  • फुटबॉल
  • ताइक्वांडो
  • योगा एवं ध्यान
  • डांस और म्यूजिक
  • इंग्लिश स्पोकन क्लासेस
  • आर्ट एंड क्राफ्ट
  • कैलीग्राफी
  • कुकिंग विदाउट फायर

इन गतिविधियों में बच्चों ने जोश और लगन के साथ भाग लिया। हर कोने से बच्चों की हंसी, तालियों की गूंज और सफलता की चमक दिखाई दी। विद्यार्थियों ने विभिन्न क्षेत्रों में अपनी छिपी प्रतिभाओं को मंच प्रदान किया और आत्मविश्वास के साथ नए कौशल सीखने की दिशा में कदम बढ़ाया।

जीवन-मूल्यों की भी दी जा रही सीख

विद्यालय प्रबंधन का कहना है कि समर कैंप का उद्देश्य केवल मनोरंजन या खेल-कूद नहीं है, बल्कि इसके माध्यम से बच्चों को अनुशासन, टीम वर्क, नेतृत्व, और सकारात्मक सोच जैसे जीवन मूल्यों से भी जोड़ा जा रहा है। शैक्षिक निदेशक श्री देवव्रत त्रिवेदी ने बताया कि “हमारा प्रयास बच्चों को एक ऐसा वातावरण देने का है, जहां वे न केवल सीखें, बल्कि आत्मविश्वास से खिलें और अपनी संभावनाओं की ऊंचाई को छू सकें।”

आगे भी होंगे विशेष सत्र

समर कैंप के आगामी दिनों में कैरियर काउंसलिंग, ड्रामा, नेचर वॉक, और फन गेम्स जैसे विशेष सत्र भी आयोजित किए जाएंगे। माता-पिता को भी एक दिन कैंप में आमंत्रित किया जाएगा ताकि वे बच्चों की प्रतिभा को प्रत्यक्ष देख सकें।

विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री दीपक त्यागी ने कहा कि “हम चाहते हैं कि बच्चे इस कैंप से न केवल कुछ नया सीखें बल्कि एक यादगार अनुभव भी साथ ले जाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here