होम राज्य उत्तर प्रदेश बदायूं में “भारत शौर्य तिरंगा यात्रा” का भव्य आयोजन 16 मई को...

बदायूं में “भारत शौर्य तिरंगा यात्रा” का भव्य आयोजन 16 मई को केंद्रीय मंत्री बी.एल. वर्मा और प्रभारी मंत्री गुलाबो देवी करेंगी शुभारंभ,

बदायूं। देश की सेनाओं के सम्मान में आयोजित “भारत शौर्य तिरंगा यात्रा” का आयोजन 16 मई 2025, शुक्रवार को भव्य रूप में किया जाएगा। इस राष्ट्रप्रेरक यात्रा का शुभारंभ प्रातः 8:00 बजे पुलिस लाइन, बदायूं से होगा, जिसे केंद्रीय मंत्री श्री बी.एल. वर्मा एवं प्रदेश की प्रभारी मंत्री श्रीमती गुलाब देवी संयुक्त रूप से झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

यह यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में “एक राष्ट्र, एक संकल्प” के उद्देश्य को लेकर आयोजित की जा रही है। आयोजन की जानकारी देते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि यह यात्रा भारतीय सेनाओं के सम्मान में समर्पित है और इसमें समाज के हर वर्ग से सहभागिता सुनिश्चित की जा रही है।

समाज के हर वर्ग की सहभागिता सुनिश्चित

इस यात्रा में बदायूं के माननीय जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी, व्यापारी बंधु, समाजसेवी, साहित्यकार, अधिकारीगण, सेना और अर्धसैनिक बल, साथ ही एनसीसी, एनएसएस, सिविल डिफेंस, स्काउट व विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं तिरंगे के साथ देशभक्ति के नारों के बीच शामिल होंगे।

जन सहभागिता का आह्वान

जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता ने बताया कि यह तिरंगा यात्रा केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि देश के प्रति एक समर्पण, सम्मान और गर्व का प्रतीक है। उन्होंने बदायूं के नागरिकों से आग्रह किया कि वे इस यात्रा में राष्ट्रहित में भागीदारी सुनिश्चित करें और “एक ध्वज, एक स्वर” में हमारी सेनाओं को सामूहिक सम्मान दें।“आइए, एक ध्वज, एक स्वर में सेना को सम्मान दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here