होम राज्य उत्तर प्रदेश बदायूं पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल: एक निरीक्षक समेत 24 पुलिसकर्मियों के...

बदायूं पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल: एक निरीक्षक समेत 24 पुलिसकर्मियों के तबादले, कानून-व्यवस्था सुधारने की तैयारी

बदायूं। जिले में कानून-व्यवस्था को और अधिक प्रभावी व जवाबदेह बनाने की दिशा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने बड़ा प्रशासनिक कदम उठाया है। गुरुवार देर रात उन्होंने पुलिस विभाग में एक निरीक्षक, आठ उप निरीक्षक समेत कुल 24 पुलिसकर्मियों के तबादले किए हैं। यह फेरबदल जिले में अपराध नियंत्रण और पुलिसिंग व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने के उद्देश्य से किया गया है।

प्रमुख बदलाव: एसओजी से अंगुली चिन्ह इकाई तक

तबादला सूची में कई अहम जिम्मेदारियां बदली गई हैं।

  • निरीक्षक राकेश कुमार सिंह को एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) से हटाकर अंगुली चिन्ह इकाई का प्रभारी बनाया गया है।
  • उप निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह को स्वाट टीम से सर्विलांस सेल का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
  • वहीं, राजेश कौशिक को अब स्वाट टीम का प्रभारी बनाया गया है।

थानों व चौकियों में बदले गए प्रभारी व कर्मी

तबादला सूची में शामिल अन्य पुलिसकर्मियों को निम्नानुसार नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं:

  • संजीव कुमार को थाना मुजरिया से स्थानांतरित कर कोतवाली बिल्सी भेजा गया है।
  • प्रमोद कुमार नेहवाल को पुलिस लाइन से स्थानांतरित कर चौकी कस्बा वजीरगंज की कमान दी गई है।
  • बृजपाल सिंह को थाना जरीफनगर, राजेश कुमार को हजरतपुर थाना, और आमलगीर मिर्जा को विशेष जांच प्रकोष्ठ (एसआईटी) में तैनाती मिली है।

इसके अलावा अन्य पुलिसकर्मियों को भी विभिन्न थानों, चौकियों और यूनिटों में नई तैनाती दी गई है, जिनकी सूची पुलिस लाइन में जारी कर दी गई है।

एसएसपी बोले— “अपराध पर नियंत्रण और जनता की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता”

एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने स्पष्ट कहा कि—

जनपद में अपराध नियंत्रण और नागरिकों की सुरक्षा हमारी शीर्ष प्राथमिकता है। इसी उद्देश्य को लेकर यह फेरबदल किया गया है। आने वाले दिनों में भी पुलिसिंग व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरुस्त और तकनीकी रूप से सक्षम बनाया जाएगा।

उन्होंने संकेत दिए कि यदि आवश्यक हुआ तो आगे और भी तबादले किए जाएंगे, जिससे पुलिस तंत्र और अधिक सक्रिय व जवाबदेह बन सके।

जनता में उम्मीद, पुलिस विभाग में हलचल

इस अचानक हुए फेरबदल से पुलिस विभाग में हलचल तेज हो गई है, वहीं जनता के बीच उम्मीद जगी है कि इससे अपराध पर नियंत्रण पाने में मदद मिलेगी और पुलिस की जवाबदेही भी बढ़ेगी। पुलिस विभाग के इस कदम को गंभीर प्रशासनिक सुधार के रूप में देखा जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here