होम राज्य उत्तर प्रदेश उझानी में चलती कार में लगी आग, शादी से लौट रहे परिवार...

उझानी में चलती कार में लगी आग, शादी से लौट रहे परिवार ने कूदकर बचाई जान

उझानी (बदायूं)। शुक्रवार रात उझानी कस्बे के मुख्य बाजार में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब चलती कार में अचानक आग लग गई। कार में सवार बदायूं सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के मीरा सराय निवासी दूरभान सिंह अपने पूरे परिवार के साथ लौट रहे थे। आग की भनक लगते ही परिवार ने समय रहते कार से कूदकर जान बचा ली, लेकिन उनकी स्विफ्ट कार जलकर राख हो गई।

जानकारी के अनुसार, दूरभान सिंह अपनी पत्नी कुमकुम, मां लक्ष्मी और दो छोटे बच्चों के साथ बुलंदशहर जिले के डिबाई से एक शादी समारोह से लौट रहे थे। रात करीब 10:30 बजे जब वे उझानी कस्बे के मुख्य बाजार क्षेत्र से गुजर रहे थे, तभी कार से जलने जैसी गंध आने लगी।

सावधानी बरतते हुए दूरभान सिंह ने तुरंत कार रोक दी और सभी को बाहर निकाला। वे डिग्गी से सामान निकाल ही रहे थे कि अचानक कार में आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया।

आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के दुकानदार और मोहल्ले के युवक बाल्टियों से पानी और मिट्टी डालकर आग बुझाने की कोशिश करने लगे। हालांकि दमकल विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंच सकी और तब तक पूरी कार जलकर खाक हो चुकी थी।

घटना के कारण बाजार क्षेत्र में देर रात तक अफरा-तफरी बनी रही। गनीमत यह रही कि समय रहते सभी लोग कार से बाहर निकल चुके थे, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here