होम राज्य उत्तर प्रदेश बिल्सी में चला पुलिस का सघन चेकिंग अभियान, 5 ई-रिक्शा जब्त, 20...

बिल्सी में चला पुलिस का सघन चेकिंग अभियान, 5 ई-रिक्शा जब्त, 20 दोपहिया चालकों का कटा चालान

बिल्सी (बदायूं)। कोतवाली पुलिस ने सोमवार को अंबियापुर चौराहे पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे 5 ई-रिक्शा को जब्त कर कोतवाली भेज दिया गया, वहीं बिना हेलमेट चल रहे 20 दोपहिया चालकों का चालान काटा गया।

पुलिस की इस सख़्त कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। कुछ लोग चौराहा देखकर ही वाहन मोड़ते नजर आए।

क्राइम इंस्पेक्टर बीके मौर्य ने बताया कि क्षेत्र में यातायात नियमों के पालन को लेकर यह अभियान चलाया जा रहा है और आगे इसे और सख़्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई जारी रहेगी।

इस चेकिंग अभियान में सिटी इंचार्ज योगराज सिंह, महिला उप निरीक्षक रचना देशपाल सहित पुलिस स्टाफ के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here