बिल्सी: भीषण गर्मी में ट्रांसफार्मरों पर बढ़ते लोड को देखते हुए नगर में ओवरलोडिंग से ट्रांसफार्मर को बचाने के लिए सभी ट्रांसफार्मरों पर टैल लैस यूनिट लगाए जा रहे हैं। यह पहल विद्युत उपकेंद्र बिल्सी द्वारा की जा रही है ताकि ट्रांसफार्मर फुंकने की घटनाओं को रोका जा सके।
विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता दिनेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर में 400 केवीए और 250 केवीए क्षमता के ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं। गर्मियों में इन पर अत्यधिक लोड बढ़ जाता है जिससे ट्रांसफार्मर जलने की आशंका बनी रहती है। इसी को ध्यान में रखते हुए टैल लैस यूनिट लगाई जा रही है।
उन्होंने बताया कि यह यूनिट फ्यूज की तरह कार्य करती है। जब भी ट्रांसफार्मर पर लोड तय सीमा से ज्यादा हो जाएगा तो यह यूनिट उड़ जाएगी और ट्रांसफार्मर को नुकसान नहीं पहुंचेगा। बाद में फ्यूज को ठीक कर बिजली आपूर्ति दोबारा सुचारु कर दी जाएगी।
इस तकनीक से न केवल बिजली व्यवस्था में स्थिरता बनी रहेगी बल्कि ट्रांसफार्मर बदलने के खर्च और परेशानी से भी निजात मिलेगी। विभाग की ओर से यह कार्य तेजी से नगर के सभी ट्रांसफार्मरों पर किया जा रहा है।