होम राज्य उत्तर प्रदेश मलेरिया विभाग की जागरूकता से मोहल्लेवासी खुश, भारत मिलाप गली में हुआ...

मलेरिया विभाग की जागरूकता से मोहल्लेवासी खुश, भारत मिलाप गली में हुआ मच्छररोधी छिड़काव,

बदायूं, 08 अप्रैल – अर्बन मलेरिया विभाग बदायूं द्वारा मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए शहर के विभिन्न गली-मोहल्लों में मच्छररोधी छिड़काव अभियान शुरू कर दिया गया है। इसी क्रम में आज भारत मिलाप गली में विभाग की टीम ने घर-घर जाकर नालियों और जलभराव वाले क्षेत्रों में दवा का छिड़काव किया।

इस अभियान में विभाग के शिवम दास और रामबाबू ने अहम भूमिका निभाई, जिन्होंने पूरे मोहल्ले में घूम घूम कर छिड़काव किया। मोहल्लेवासियों ने विभाग के इस समय पर उठाए गए कदम की सराहना करते हुए राहत की सांस ली। छिड़काव के दौरान कई लोग शिवम दास और रामबाबू को रोक-रोक कर धन्यवाद ज्ञापित करते नजर आए।

स्थानीय व्यापारी नेता प्रदीप भारद्वाज, कुलदीप, वंश, यश दत्ता, अनुज, कन्हैया, मंथन, राजेश कुमार, राजीव, रवि सहित अन्य नागरिकों ने मलेरिया विभाग की इस पहल की सराहना की और कहा कि समय रहते उठाए गए ऐसे कदम शहरवासियों को डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों से बचाने में मददगार साबित होंगे।

मलेरिया विभाग का यह प्रयास न केवल स्वास्थ्य सुरक्षा को मजबूत कर रहा है बल्कि लोगों में स्वच्छता और जागरूकता का भी संचार कर रहा है। नगरवासियों ने प्रशासन से अनुरोध किया कि इस अभियान को लगातार जारी रखा जाए, जिससे बदायूं को मच्छरजनित बीमारियों से मुक्त बनाया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here