होम राज्य उत्तर प्रदेश बिल्सी में 10 अप्रैल को निकलेगी भगवान महावीर स्वामी की भव्य शोभायात्रा

बिल्सी में 10 अप्रैल को निकलेगी भगवान महावीर स्वामी की भव्य शोभायात्रा

बिल्सी, 08 अप्रैल – श्री चंद्रप्रभु दिगंबर जैन समाज, बिल्सी के तत्वावधान में 10 अप्रैल, गुरुवार को भगवान महावीर स्वामी की भव्य शोभायात्रा नगर में निकाली जाएगी। इस अवसर पर भगवान महावीर स्वामी के जीवन से संबंधित झांकियां मुख्य आकर्षण होंगी, जो श्रद्धालुओं को उनके संदेश और शिक्षाओं से अवगत कराएंगी।

नगर भ्रमण करेगा भव्य रथ

शोभायात्रा में रथ पर भगवान महावीर स्वामी की प्रतिमा को नगर भ्रमण कराया जाएगा, जो बिल्सी के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरेगा। शोभायात्रा मोहल्ला संख्या दो स्थित प्राचीन चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर से प्रारंभ होगी और साहबगंज स्थित प्राचीन पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर होते हुए अमर कोल्ड स्टोरेज स्थित पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर से गुजरकर कछला बस स्टैंड रोड स्थित जेपी जैन बाल निकेतन जूनियर हाई स्कूल पर संपन्न होगी।

समाज ने पूरी की तैयारियां

समाज के अध्यक्ष मृगांक कुमार जैन उर्फ टीटू जैन ने बताया कि शोभायात्रा की प्रशासन से लिखित अनुमति प्राप्त कर ली गई है और सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। श्रद्धालुओं के लिए इस शोभायात्रा को विशेष रूप से भव्य और यादगार बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

नगरवासियों में शोभायात्रा को लेकर उत्साह है, और समाज के सदस्य इसकी भव्यता बढ़ाने में जुटे हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here