होम राज्य उत्तर प्रदेश बिल्सी में वरिष्ठ पत्रकार जयप्रकाश ओझा के पिता नरेश चंद्र ओझा के...

बिल्सी में वरिष्ठ पत्रकार जयप्रकाश ओझा के पिता नरेश चंद्र ओझा के निधन पर शोक की लहर ‘उपजा’ बदायूं व नगर के समाजसेवी संगठनों ने दी श्रद्धांजलि,

बिल्सी (बदायूं)। नगर के मौहल्ला संख्या पाँच निवासी वरिष्ठ पत्रकार जयप्रकाश ओझा के पिता नरेश चंद्र ओझा का लंबी बीमारी के बाद बुद्धवार को दुःखद निधन हो गया। उनके निधन की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। उनका अंतिम संस्कार 24 अप्रैल गुरुवार को प्रातः 12 बजे कछला घाट पर किया जाएगा।

नरेश चंद्र ओझा एक सम्मानित, सहज-स्वभाव और समाजसेवा में विश्वास रखने वाले व्यक्ति थे। उनके निधन से न केवल ओझा परिवार, बल्कि पूरे नगर ने एक सजग मार्गदर्शक को खो दिया है।

उत्तर प्रदेश जनरलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) बदायूं की ओर से पत्रकार जयप्रकाश ओझा के पिता के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए शोकसभा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विनोद भारद्वाज ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, ” ओझा जी केवल हमारे संगठन के साथी नहीं, बल्कि एक संस्कारी और कर्तव्यनिष्ठ परिवार से हैं। उनके पिता जी का निधन हम सभी के लिए व्यक्तिगत क्षति है। हम इस दुःख की घड़ी में उनके साथ खड़े हैं।”
जिला महामंत्री प्रदीप कुमार शर्मा ने कहा, “ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे और परिवार को इस असीम दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करे।” इस अवसर पर उपजा के कोषाध्यक्ष अंश गुप्ता, राजीव पटेल, बरिष्ठ पत्रकार ललित वार्ष्णेय आदि ने भी श्रधांजलि अर्पित करते हुए शोक व्यक्त किया है।

नगर के प्रमुख समाजसेवियों, संगठनों और नागरिकों ने भी गहरा शोक व्यक्त किया।
इस अवसर पर दीपक माहेश्वरी “बाबा “दिनेश चंद्र असावा, जयप्रकाश लड्डा (दिधौनी), सुभाष चंद्र बाहेती, सुधीर सोमानी, चेतन तोषनीवाल, सुधीर माहेश्वरी, अमित वार्ष्णेय (खितौरा), अमित माहेश्वरी (LIC), बबलू माहेश्वरी, सुभाष चंद्र माहेश्वरी नेताजी, मोहित माहेश्वरी, चन्दसेन माहेश्वरी, रामकुमार माहेश्वरी, संजीव माहेश्वरी, अमन माहेश्वरी, विपिन माहेश्वरी, उमेश तोषनीवाल, गोपाल चांडक, निशिकांत माहेश्वरी, मुकेश राठी, अरविंद माहेश्वरी, हर्षित राठी, सभासद राहुल माहेश्वरी, अतुल वार्ष्णेय, मोनू सोमानी, अनुराग माहेश्वरी, अनुपम माहेश्वरी, निशांत माहेश्वरी, सचिन असावा, यतीन्द्र माहेश्वरी, मुकेश गुप्ता, मोहित गुप्ता, पंकज माहेश्वरी, प्रफुल्ल मालपानी, नीरज तोषनीवाल सहित अनेक गणमान्य नागरिकों व व्यापारियों ने शोक संवेदना व्यक्त की और परिवार के प्रति अपनी श्रद्धा अर्पित की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here