होम राज्य उत्तर प्रदेश बिल्सी में धूमधाम से निकाली गई श्रीराम नवमी शोभायात्रा,

बिल्सी में धूमधाम से निकाली गई श्रीराम नवमी शोभायात्रा,

बिल्सी (बदायूं)। श्री मनकामेश्वर महादेव चामुंडा मंदिर के तत्वावधान में श्रीराम नवमी शोभायात्रा नगर में भव्यता और श्रद्धा के साथ निकाली गई। यह भव्य शोभायात्रा शाम 6:00 बजे पुराना नखासा स्थित मंदिर से प्रारंभ हुई, जिसका शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक हरीश शाक्य ने भगवान गणेश के स्वरूप की पूजा-अर्चना कर किया।

शोभायात्रा का मार्ग और प्रमुख आकर्षण

शोभायात्रा में आकर्षक बैंड-बाजे, काली अखाड़ा दल और स्वचालित झांकियां विशेष आकर्षण रहीं। यह यात्रा बालाजी तिराहा, मुख्य बाजार, अटल चौक, थाना मोड़ और इस्लामनगर रोड होते हुए देर रात मंदिर परिसर में विसर्जित हुई।

समिति के सदस्यों की रही अहम भूमिका

शोभायात्रा के सफल आयोजन में समिति के सदस्य रजनीश शर्मा, पंकज वार्ष्णेय, मोहित वार्ष्णेय, संतोष माहेश्वरी और श्रीकृष्णा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

सुरक्षा व्यवस्था रही चाक-चौबंद

शोभायात्रा के दौरान कोतवाली पुलिस के साथ-साथ निकटवर्ती थानों का पुलिस बल भी पूरी तरह मुस्तैद रहा, जिससे यात्रा शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न हुई।

नगरवासियों ने भक्ति भाव से ओतप्रोत इस शोभायात्रा का स्वागत किया और जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा पुष्पवर्षा की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here