

Lबिल्सी। बाबा इंटरनेशनल स्कूल में मंगलवार को वार्षिक परीक्षा परिणाम एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय, राज कुमार गुप्ता, निदेशिका साधना वार्ष्णेय एवं प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया।
इस अवसर पर सत्र 2024-25 में शैक्षिक, सांस्कृतिक और खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पीजी से 9वीं और 11वीं तक के विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं में अंजली (जीव विज्ञान), तन्मय मौर्य (गणित), वंशिका चौहान (कला वर्ग), अनन्या गुप्ता (वाणिज्य वर्ग) समेत अन्य मेधावी छात्र शामिल रहे।
विद्यालय चेयरमैन नरेंद्र बाबू वार्ष्णेय, डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय एवं राज कुमार गुप्ता ने कहा कि विद्यालय का उद्देश्य केवल शैक्षिक उपलब्धि ही नहीं, बल्कि विद्यार्थियों को जीवन के लिए तैयार करना भी है। प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने कहा कि विद्यार्थियों की उपलब्धियां उनके आत्मविश्वास और मेहनत का परिणाम हैं, जो भविष्य में भी सफलता दिलाएंगी।
कार्यक्रम में विद्यालय प्रशासक गजेन्द्र सिंह, अमित माहेश्वरी, शिक्षकगण, अभिभावक एवं अन्य अतिथि मौजूद रहे।