बिल्सी। गौशाला सरस्वती शिशु मंदिर में वार्षिक परीक्षा फल एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री दिनेश बाबू वार्ष्णेय ने की, जबकि मुख्य अतिथि नरेंद्र गरल एवं विद्यालय के अध्यक्ष लोकेश बाबू वार्ष्णेय रहे। समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन के साथ किया गया।
विद्यालय के कोषाध्यक्ष राजीव मिश्रा एवं रवि माहेश्वरी ने स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया, जबकि प्रधानाचार्य सुबोध शर्मा ने परीक्षा परिणाम घोषित किया। विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा।कार्यक्रम में विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।