होम राज्य उत्तर प्रदेश उझानी और संभल में फर्जी दस्तावेज बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चार...

उझानी और संभल में फर्जी दस्तावेज बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार

संभल/उझानी, 07 अप्रैल – जनपद संभल के बहजोई कोतवाली पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए आधार कार्ड और पासपोर्ट में धांधली करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह में उझानी क्षेत्र के तीन शातिर बदमाशों समेत चार लोग गिरफ्तार किए गए हैं।

गिरफ्तार आरोपियों के पास से 42 फर्जी जन्म प्रमाण पत्र, 6 पासपोर्ट, पैन कार्ड सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और दस्तावेज बरामद किए गए हैं। इस बड़ी सफलता की जानकारी पुलिस अधीक्षक संभल कृष्ण कुमार विश्नोई ने प्रेस वार्ता में दी।

गिरोह का खुलासा ऐसे हुआ

संभल के बहरौली गांव निवासी चंद्रसेन ने बहजोई थाना पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि विनोद नाम के व्यक्ति ने उसके मरणासन्न पुत्र के नाम पर धोखाधड़ी कर ट्रैक्टर खरीदा था। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी पंचम सिंह के आधार कार्ड में उम्र 21 साल कम दर्ज कराई गई थी, ताकि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति पॉलिसी का लाभ लिया जा सके, क्योंकि यह योजना 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए लागू नहीं होती है।

उझानी क्षेत्र के तीन आरोपी गिरफ्तार

जांच के बाद पुलिस ने उझानी थाना क्षेत्र के ग्राम अढोली निवासी आशीष, ग्राम बेनी नगला के धर्मेंद्र यादव, निजामपुर के रौनक यादव और वजीराबाद, थाना तिमारपुर (दिल्ली) निवासी कासिम को गिरफ्तार किया।

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

एसपी ने बताया कि गिरोह के पास से कई और संदिग्ध दस्तावेज और फर्जीवाड़े में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण भी बरामद किए गए हैं। पुलिस अब पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है, जिससे इस संगठित अपराध के अन्य सदस्यों तक पहुंचा जा सके।

संभल और उझानी क्षेत्र में इस बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा होने के बाद स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया है। पुलिस की इस कार्रवाई की क्षेत्र में सराहना की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here