होम राज्य उत्तर प्रदेश ईमानदारी की मिसाल: रास्ते में मिला महंगा मोबाइल लौटाया, इसके लिए फोन...

ईमानदारी की मिसाल: रास्ते में मिला महंगा मोबाइल लौटाया, इसके लिए फोन मालिक के आने तक़ घंटों किया इंतजार,

बिल्सी: आज के समय में जहां ईमानदारी धीरे-धीरे दुर्लभ होती जा रही है, वहीं कुछ लोग अब भी अपने सद्गुणों से समाज में मिसाल पेश कर रहे हैं। ऐसा ही एक उदाहरण ग्राम बराय के श्री कल्याण सिंह ने प्रस्तुत किया, जिन्होंने रास्ते में मिला महंगा आईफोन उसके असली मालिक को लौटाकर ईमानदारी की मिसाल कायम की।

जानकारी के अनुसार, बदायूं जाते समय बिल्सी के एक एक व्यापारी एवं भाजपा नेता राहुल शांडिल्य का आईफोन बराय के पास गिर गया, जो उसी गांव के कल्याण सिंह को मिल गया,उन्होंने इस महंगे मोबाईल को बिना किसी स्वार्थ के उसे सुरक्षित रख लिया।राहुल ज़ब बदायूं जिला भाजपा कार्यलय मीटिंग मे शामिल हुए जहां उन्हें फोन गुम होने का एहसास हुआ, उन्होंने तुरंत दूसरे मोबाईल से अपने नंबर कॉल की जिसे ग्राम बराय निवासी कल्याण सिंह ने उठाया उन्होंने इस फोन को रास्ते पडा हुआ मिलने की बात बताई, उन्होंने व्यापारी से आकर फोन ले जाने की बात की, इसमें दिलचस्प बात यह है कि इन सीधे साधे ईमानदार ग्रामीण कल्याण सिंह इस फोन को लौटाने के लिए गांव मे स्थित बालाजी मेडिकल पर व्यापारी का फोन लौटने के लिए घंटों इंतजार किया और जब तक असली मालिक लौटकर नहीं आया, तब तक वहीं डटे रहे।

जब मोबाइल मालिक भाजपा जिला कार्यालय में मीटिंग समाप्त कर वापस आए, तब भी श्री कल्याण सिंह वहीं मौजूद थे। उन्होंने बिना किसी झिझक के फोन उसके मालिक को सौंप दिया, जिससे उनकी ईमानदारी और सेवा भाव का परिचय मिलता है।

आज के दौर में जहां कई लोग छोटी-छोटी चीजों को भी हड़पने से नहीं चूकते, वहीं श्री कल्याण सिंह जैसे लोग समाज में विश्वास और मानवता को जिंदा रखते हैं। उनके इस सराहनीय कार्य की नगरवासियों ने भी जमकर प्रशंसा कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here