बिल्सी। नगर के प्रमुख समाजसेवी एवं मां पूर्णागिरि ग्रुप के संचालक अमित वार्ष्णेय द्वारा शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर अपने प्रतिष्ठान पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारा दोपहर 1 बजे से आरंभ हुआ, जिसमें उससे पूर्व हनुमान जी को आलू-पूरी का भोग अर्पित कर विधिवत पूजा-अर्चना की गई।
इसके बाद भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और नगरवासियों ने प्रसाद ग्रहण किया और आयोजन की सराहना की। कार्यक्रम में सुमित वार्ष्णेय, मीनू वार्ष्णेय, ग्रुप के संचालक दीपक चौहान, ललित गिरी, राहुल वार्ष्णेय, नीलकमल महेश्वरी, सुधीर सोमानी, सुनील सोमानी, अजीत सक्सेना, विपिन बिहारी वार्ष्णेय, समर्थ वार्ष्णेय सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।