होम राज्य उत्तर प्रदेश बिल्सी के सिद्ध पीठ श्री बालाजी धाम में हनुमान जन्मोत्सव पर दो...

बिल्सी के सिद्ध पीठ श्री बालाजी धाम में हनुमान जन्मोत्सव पर दो दिवसीय महोत्सव के पहले दिन सुंदरकांड पाठ और कन्याभोज-भंडारे का हुआ भव्य आयोजन

बिल्सी। नगर के मोहल्ला संख्या पांच स्थित सिद्धपीठ श्री बालाजी धाम में हनुमान जन्मोत्सव को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा गया। भक्तों ने श्रद्धा और भक्ति के साथ इस पावन अवसर को मनाया। आज सुबह 9 बजे से दरबार में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया, जिसे बंजरंग कीर्तन मंडल सतेती द्वारा संगीतमय प्रस्तुति के साथ संपन्न कराया गया। भक्तों ने भक्ति भाव से पाठ किया, जिसमें भारी संख्या मे श्रद्धालू भक्तों ने भाग लिया जिसके बाद भगवान बालाजी की आरती उतारी गईं तत्पश्चात् प्रसाद का वितरण किया गया जिससे पूरे मंदिर परिसर में आध्यात्मिक माहौल बना रहा। आज से ही बालाजी धाम बिल्सी मे आस्था रखने वाले श्रद्धालू भक्तों का आने का सिलसिला शुरू हो गया, उत्तर प्रदेश के अलावा देश के अन्य प्रदेशों से भी लोग पहुंच रहे हैं।

सुंदरकांड पाठ के उपरांत दरबार में 1008 कन्याओं को भोजन कराया गया। भोजन के बाद सिद्धपीठ के महंत पं.मटरुमल शर्मा महाराज ने सभी कन्याओं को हॉट टिफिन, क़लर पेंसिल किट और दक्षिणा भेंट की इस दौरान महाराज जी के तीनों पुत्र और पुत्र वधु एवं नाती नातिन सेवा करते दिखे, इसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।

इस धार्मिक आयोजन में सिद्धपीठ श्री बालाजी धाम के महंत पं.मटरुमल शर्मा महाराज के साथ उनके पुत्र प्रदीप शर्मा, संजीव शर्मा, नातिन डॉ वैष्णवी शर्मा, नाती यश शर्मा, विशाल खासट, कपिल माहेश्वरी, दीपक माहेश्वरी बाबा, चारु सोमानी, जितेंद्र वार्ष्णेय, सौरभ सोमानी, आशीष वशिष्ठ, हेमचंद्र वशिष्ठ, पुष्किन गाँधी, रोहित माहेश्वरी, अनुज सोमानी, वंश शिरोमणि, पराग गुप्ता, राजीव शर्मा, डॉ तेजस्विन झा, रेखा शर्मा मीनू शर्मा रीनू शर्मा रश्मी शर्मा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

हनुमान जन्मोत्सव के इस भव्य आयोजन में नगरवासियों का अपार उत्साह देखने को मिला। भक्तों ने बालाजी धाम में माथा टेककर संकटमोचन से सुख-समृद्धि और आशीर्वाद की कामना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here