होम राज्य उत्तर प्रदेश बदायूं : ‘आचमन सम्मान 2025’ एवं भव्य कवि सम्मेलन,7 अप्रैल को बदायूं...

बदायूं : ‘आचमन सम्मान 2025’ एवं भव्य कवि सम्मेलन,7 अप्रैल को बदायूं क्लब में,

बदायूं। हर वर्ष की तरह इस बार भी ‘आचमन कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह’ का आयोजन किया जा रहा है। यह भव्य आयोजन 7 अप्रैल को बदायूं क्लब में आयोजित होगा, जिसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।

आचमन फाउंडेशन की संस्थापक डॉ. सोनरूपा विशाल ने बताया कि इस वर्ष का ‘चतुर्थ आचमन सम्मान’ वरिष्ठ साहित्यकार श्री यश मालवीय को प्रदान किया जाएगा। इससे पहले यह सम्मान प्रसिद्ध गीतकार श्री संतोषानंद, पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. उदय प्रताप सिंह एवं ओज के विख्यात कवि डॉ. हरिओम पवार को दिया जा चुका है।

देश के प्रसिद्ध कवि करेंगे शिरकत

इस वर्ष आचमन के वार्षिक समारोह में देश के नामी कवि और शायर मंच की शोभा बढ़ाएंगे। इनमें शामिल हैं:
गीतकार डॉ. विष्णु सक्सेना
शायर श्री मदन मोहन दानिश
ओज कवि आशीष अनल
गीतकार नीलोत्पल मृणाल
बदायूं के प्रतिष्ठित शायर श्रीदत्त शर्मा ‘मुज़्तर’
गया, बिहार से युवा कवयित्री सान्या राय

ग़ज़ल संग्रह ‘सपनों से जब निकले हम’ का होगा लोकार्पण

इस अवसर पर डॉ. सोनरूपा विशाल के नए ग़ज़ल संग्रह ‘सपनों से जब निकले हम’ का लोकार्पण भी किया जाएगा। कार्यक्रम में कई विशिष्ट अतिथि भी शामिल होंगे।

डॉ. सोनरूपा विशाल ने सभी साहित्य प्रेमियों एवं नगरवासियों को इस भव्य कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में शामिल होने का न्योता दिया है।

(रिपोर्ट: बदायूं ब्यूरो, स्वदेश केसरी)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here