बिल्सी। नगर के तहसील रोड स्थित नारायण ग्रीन हाउस में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज सिंह ने कहा कि संगठन का मुख्य उद्देश्य हिंदुओं को एकजुट कर भारतीय संस्कृति की रक्षा करना है।
हर वार्ड में हनुमान चालीसा केंद्र खोलने की घोषणा
बैठक में ब्रज प्रांत संगठन मंत्री हरेंद्र सिंह ने घोषणा की कि नगर के प्रत्येक वार्ड में हनुमान चालीसा केंद्रों का संचालन शुरू किया जाएगा। इन केंद्रों पर प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को हनुमान चालीसा का नियमित पाठ किया जाएगा। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को यह कार्य आगामी जून माह तक पूरा करने के निर्देश दिए।
बैठक का संचालन एवं शामिल पदाधिकारी
बैठक की अध्यक्षता श्री कृष्ण गुप्ता ने की और संचालन प्रांतीय उपाध्यक्ष शुभम शर्मा ने किया। इस दौरान शशांक पाठक, कुलदीप कुमार, पवन गुप्ता, देवेंद्र आर्य, अमन वार्ष्णेय, पूजा वार्ष्णेय, निकिता शर्मा सहित तहसील एवं जिला स्तरीय संगठन के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
(रिपोर्ट: बिल्सी ब्यूरो, स्वदेश केसरी)