होम राज्य उत्तर प्रदेश बिल्सी में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का जोरदार प्रदर्शन,

बिल्सी में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का जोरदार प्रदर्शन,

बिल्सी। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के कार्यकर्ताओं ने आगरा के सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा महाराणा सांगा पर की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में आज शनिवार को जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने नायब तहसीलदार को राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा और सांसद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

इस दौरान जिला अध्यक्ष उदय सिंह गौर एवं जिला कोषाध्यक्ष दीपक चौहान ने कहा कि सांसद की टिप्पणी से समाज के सभी वर्गों में रोष व्याप्त है। महाराणा सांगा भारतीय इतिहास के गौरव हैं और उनके प्रति अपमानजनक भाषा को सहन नहीं किया जाएगा।

प्रदर्शन में सत्यपाल सिंह, मुकेश चौहान, ठाकुर हेमेंद्र सिंह, संदीप चौहान, प्रतीक चौहान, अनुज चौहान, राहुल शर्मा अवधेश पाराशर, तेज़ प्रताप सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और चेतावनी दी कि यदि सांसद ने माफी नहीं मांगी तो आंदोलन तेज किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here