होम राज्य उत्तर प्रदेश बदायूं : श्री गुरु नानक जूनियर हाई स्कूल का वार्षिक परीक्षाफल घोषित

बदायूं : श्री गुरु नानक जूनियर हाई स्कूल का वार्षिक परीक्षाफल घोषित

बदायूं। पंजाबी चौक स्थित श्री गुरु नानक जूनियर हाई स्कूल के प्रांगण में शनिवार को सत्र 2024-25 का वार्षिक परीक्षाफल घोषित किया गया। इस अवसर पर एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी:

  • PG to UKG: प्रियांश (99.4%)
  • कक्षा 1 और 2: अश्मित सिंह (98.1%)
  • कक्षा 3rd to 6th: हिमांशी साहू (97%)
  • कक्षा 7th और 8th: अयन गुप्ता (99.1%)

विद्यालय में पूरे सत्र में हाईएस्ट अटेंडेंस, बैग कीपिंग और प्रॉपर यूनिफॉर्म रखने वाले विद्यार्थियों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सरदार गुरदीप सिंह, उपाध्यक्ष श्रीमती वीना कोचर, प्रबंधक एडवोकेट राजेंद्र अनेजा, उप प्रबंधक सरदार रणजीत सिंह, कोषाध्यक्ष संजय मलिक और मंजीत सिंह उपस्थित रहे।

समारोह के अंत में विद्यालय की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रधानाचार्या श्रीमती नीलम अग्रवाल ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया और विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम का संचालन कुमारी परमीत कौर और निदा अंसारी ने किया। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here