

बदायूं की बिल्सी तहसील के गुधनी गांव में रविवार को जमीन विवाद के चलते एक किसान की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक किसान हीरालाल (42) के परिजनों का आरोप है कि विपक्षी गुट ने खेत में मेड़ डालने की कोशिश की थी। विरोध करने पर उनकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है।
क्या है पूरा मामला?
हीरालाल का गांव के ही अजीत और उनके साथियों से जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। रविवार को अजीत पक्ष के लोग खेत में मेड़ डालने पहुंचे। जानकारी मिलने पर हीरालाल ने इसका विरोध किया। इसी दौरान दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया।
परिजनों के मुताबिक, झगड़े के दौरान अजीत पक्ष ने हीरालाल को लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा। घटना के बाद जब मृतक का भाई राजवीर मौके पर पहुंचा, तो हीरालाल अचेत अवस्था में खेत में पड़े मिले। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटनास्थल पर छूटी हमलावरों की गाड़ी
परिजनों ने बताया कि आरोपियों की एक गाड़ी घटनास्थल पर ही छूट गई थी, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ बिल्सी उमेश चंद्र और एसएचओ राजेंद्र सिंह पुंडीर मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीओ उमेश चंद्र ने बताया कि परिजनों की तरफ से अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने के बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी।
इलाके में तनाव
घटना के बाद गुधनी गांव में तनाव व्याप्त है। पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है। परिजनों का आरोप है कि आरोपियों को प्रशासन का पहले से ही संरक्षण प्राप्त था, जिसके चलते वे बेखौफ होकर घटनाएं कर रहे हैं। पुलिस ने मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।