

बिल्सी, 17 दिसंबर।
बाबा इंटरनेशनल स्कूल में आज ‘बाबा रेनवो मार्ट’ नामक भव्य बाल मेले का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने उत्साह और रचनात्मकता का परिचय दिया। मेले में बच्चों द्वारा लगाई गई विभिन्न प्रकार की दुकानों और गतिविधियों ने अभिभावकों और मेहमानों का दिल जीत लिया।
बाल मेले में आकर्षण के केंद्र
बाल मेले में बच्चों ने बाबा फास्ट फूड स्टाल, बाबा आइसक्रीम, बाबा स्वीट्स, पंजाबी ढाबा, बाबा पिज्जा हट, बाबा मटकी फोड़, बाबा रिंग बैलेंसिंग गेम, बाबा चाट भंडार, और बाबा छोले भटूरे जैसी शानदार दुकानें लगाईं।
- बाबा सेल्फी पॉइंट: अभिभावकों और बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा, जहां सभी ने यादगार तस्वीरें खिंचवाईं।
- डीजे और झूले: बच्चों ने डीजे की धुनों पर जमकर थिरकते हुए झूलों का आनंद लिया।
विशिष्ट अतिथियों ने किया उद्घाटन
बाल मेले का शुभारंभ बिल्सी उपजिलाधिकारी रिपुदमन सिंह, आयुक्त खाद्य सुरक्षा अधिकारी सी.एल. यादव, क्षेत्राधिकारी उमेश चन्द्र, थानाध्यक्ष राजेन्द्र पुण्डीर और सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव ने गुब्बारे उड़ाकर किया।
मुख्य अतिथियों ने बच्चों द्वारा लगाई गई दुकानों पर जाकर उनके प्रयासों की सराहना की और खरीदारी कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
खाद्य सुरक्षा जागरूकता अभियान
बाल मेले में खाद्य-परीक्षण वाहन भी शामिल हुआ, जहां उपस्थित अभिभावकों और बच्चों को खाद्य सुरक्षा के महत्व के बारे में जागरूक किया गया।
सम्मान समारोह
- उपजिलाधिकारी रिपुदमन सिंह को विद्यालय के डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
- आयुक्त खाद्य सुरक्षा अधिकारी सी.एल. यादव को विद्यालय चेयरमैन नरेन्द्र बाबू वार्ष्णेय और विद्यालय एचओडी दीपांशु गुप्ता ने सम्मानित किया।
अतिथियों और विद्यालय प्रबंधन के विचार
- उपजिलाधिकारी रिपुदमन सिंह ने बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि “ऐसे आयोजन बच्चों के मानसिक विकास को बढ़ावा देते हैं और उनमें नया करने का आत्मविश्वास जगाते हैं।”
- विद्यालय डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय ने बताया कि मेले में कक्षा 6 से 12 तक के बच्चों ने सक्रिय भागीदारी की और उनके उत्साह ने आयोजन को खास बना दिया।
- प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने बाल मेले के सफल आयोजन के लिए प्रबंध समिति, अध्यापकों और बच्चों का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं।
विद्यालय परिवार की भागीदारी
कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक, प्रबंधन समिति और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। बाल मेले की सफलता ने इसे यादगार बना दिया और बच्चों के उत्साह को नई ऊर्जा प्रदान की।