होम राज्य उत्तर प्रदेश बिल्सी पहुंचे अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और बजरंग दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ....

बिल्सी पहुंचे अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और बजरंग दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया: हिंदुओं की सुरक्षा पर जताई चिंता, मंदिरों की रक्षा और जनसंख्या नियंत्रण पर दिया जोर

बिल्सी में रविवार को अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और बजरंग दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। उन्होंने बाबा इंटरनेशनल स्कूल और गोपाल दास स्वामी के आश्रम में आयोजित हिंदू संवाद कार्यक्रम में कहा कि हिंदुओं की सुरक्षा के लिए ठोस रणनीति बनाई जानी चाहिए। उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों की निंदा करते हुए सरकार से इजराइल जैसी कठोर नीति अपनाने की अपील की।

मंदिरों की रक्षा का मुद्दा

डॉ. तोगड़िया ने कहा कि मुगल काल में जितनी भी मस्जिदें बनीं, वे मंदिरों को तोड़कर बनाई गईं। उन्होंने दावा किया कि ऐसी 20 हजार मस्जिदों की सूची उनके पास है। अब बाबरी मस्जिद हटाई जा चुकी है, तो मथुरा में शाही ईदगाह की बारी है। उन्होंने कहा कि हिंदू समाज को जागरूक और एकजुट होकर अपनी धरोहरों की रक्षा करनी होगी।

बांग्लादेश के हिंदुओं पर चिंता

तोगड़िया ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार मानवाधिकारों का उल्लंघन है। उन्होंने कहा, “वहां झगड़ा तो सरकार और जनता का था, लेकिन इसका खामियाजा हिंदुओं को भुगतना पड़ा। उनके मंदिरों की मूर्तियां तोड़ी जा रही हैं। वहां की सरकार जिहादियों के कब्जे में है। हमें इजराइल जैसी सशक्त सरकार चाहिए, जो हिंदुओं की रक्षा के लिए सख्त कदम उठाए।”

जनसंख्या नियंत्रण कानून और हिंदू समाज को जागरूक करने की अपील

उन्होंने कहा कि देश में बढ़ती मुस्लिम आबादी पर नियंत्रण जरूरी है। इसके लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करना होगा। उन्होंने हिंदू परिवारों से अधिक बच्चे पैदा करने का आह्वान किया और कहा कि हर हिंदू परिवार को हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। उन्होंने सनातन बोर्ड के गठन की भी बात कही।

कुंभ मेले में सेवा योजना

डॉ. तोगड़िया ने बताया कि आगामी प्रयागराज कुंभ में परिषद की ओर से 40 लाख लोगों को भोजन, कंबल, और गद्दों की व्यवस्था की जाएगी। 35 हजार लोगों के रहने के लिए टेंट लगाए जाएंगे, और 5,000 वॉलिंटियर सेवा में जुटेंगे। मोबाइल चार्जिंग के लिए पावर बैंक की भी व्यवस्था की जाएगी।

भव्य स्वागत और बाइक रैली

कार्यक्रम में शामिल होने से पहले बिल्सी नगर में डॉ. तोगड़िया का बाइक रैली निकालकर भव्य स्वागत किया गया। जगह-जगह पुष्पवर्षा की गई। कार्यक्रम में हिंदू परिषद और बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here