




बदायूं में भारत विकास परिषद की गौरी शंकर शाखा द्वारा आज इंदिरा चौक स्थित सुगंधा स्वीट्स पर वस्त्र वितरण, चाय, और खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता और विभाग प्रचारक विशाल जी ने श्री राम दरबार के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। सभी पदाधिकारियों और उपस्थित जनों ने राम रक्षा स्त्रोत का श्रवण किया और प्रभु श्री राम की आरती उतारी।
इसके बाद जरूरतमंदों के लिए नए और पुराने वस्त्रों के स्टॉल लगाकर वितरण किया गया। श्याम लाल के नाती ज्वेलर्स के स्वामी हरीकृष्ण वर्मा के सौजन्य से मौजे, गर्म टोपी, मफलर, जैकेट, और कंबल आदि वितरित किए गए। साथ ही, सैकड़ों लोगों को खिचड़ी, चटनी, अचार, सलाद, और गजक भी वितरित की गई।
सनातन परंपरा का पालन
संस्था के अध्यक्ष वीरेश वार्ष्णेय ने बताया कि सनातन धर्म की ऐतिहासिक परंपरा के अंतर्गत हर वर्ष यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इसका उद्देश्य जरूरतमंदों को सर्दी से बचाने के लिए गर्म वस्त्र और भोजन प्रदान करना है।
कार्यक्रम सहसंयोजक और वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनीष सिंघल ने शाखा के दानदाताओं के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
कार्यक्रम में मनीष सिंघल, हरीकृष्ण वर्मा, आर.के. उपाध्याय, रामावतार मिश्रा, अंकित वर्मा, सिद्धार्थ वर्मा, रचना शंखधार, शुभ्रा महेश्वरी, चंद्र प्रकाश गुप्ता, मनुज गुप्ता, अनिल शर्मा, निधि वर्मा, सुशील वार्ष्णेय, मुकेश गुप्ता, आयुष भारद्वाज, दिनेश वर्मा, रजनी मिश्रा, सौरभ रस्तोगी, मनोज गुप्ता सहित शाखा के सभी सदस्य और उनके परिवारजन मौजूद रहे।