देश व प्रदेश की राजधानी से कनेक्टिविटी के अभाव में बदायूं के विकास पर लगा हुआ है ब्रेक: सांसद आदित्य यादव का मोदी सरकार पर कटाक्ष
दिल्ली/बदायूं/बिल्सी : बदायूं के युवा सांसद आदित्य यादव ने आज लोकसभा में रेलवे बजट चर्चा के दौरान बदायूं लोकसभा क्षेत्र में रेलवे सेवा के विस्तार की मांग जोरदार तरीके से उठाई। उन्होंने कहा कि बदायूं लोकसभा क्षेत्र से देश की राजधानी दिल्ली और प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लिए कोई सीधी रेल कनेक्टिविटी नहीं है, जिससे यहां के लोगों को भारी असुविधा होती है। आदित्य यादव ने उझानी से सहसवान होते हुए बबराला संभल के लिए नई रेलवे लाइन बनाए जाने की भी मांग की।
सांसद यादव ने कहा कि बदायूं रेलवे स्टेशन से कोई मेल अथवा पैसेंजर गाड़ी न होने के कारण दिल्ली में औद्योगिक और व्यापारिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों को आवागमन में परेशानी होती है। रोजगार और शिक्षा के लिए हजारों लोग प्रतिदिन लखनऊ और दिल्ली का सफर करते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि बदायूं में रेलवे लाइन और अन्य दूरस्थ राज्यों को ट्रेनों को चलाने की मांग की फाइलें रेलवे विभाग में बर्षों से धूल चाट रही हैं।
आप को बता दें कि बदायूं से राज्यसभा सांसद बी एल वर्मा जो पिछले मोदी के केंद्रीय मंत्रिमंडल में मंत्री थे और इस बार भी केंद्रीय मन्त्रीमंडल में मंत्री हैं, वह आजतक बदायूं को न तो दिल्ली और न ही लखनऊ के लिए सीधी रेल सेवा से जोड़ सके हैं। इसका नतीजा रहा कि इस बार के चुनावों में बदायूं कि जनता ने इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को जिताकर सत्तापक्ष को झटका दिया है।आदित्य यादव द्वारा लोकसभा में बदायूँ कि जनता की इस मांग का क्षेत्रवासियों ने स्वागत किया है।
सांसद ने बदायूं की बिल्सी विधानसभा में लंबे रूट की बसों को बिल्सी होकर चलवाने और तहसील के एकमात्र राजकीय महाविद्यालय में बीकॉम और बीएससी की कक्षाएं और स्टाफ मुहैया कराने की भी मांग प्रदेश सरकार से की है।
युवा सांसद की लोकसभा में उठायी गई इस मांग से उम्मीद जगी है कि बदायूं के विकास को नई गति मिलेगी और यहां के लोग बेहतर परिवहन और शिक्षा सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। क्षेत्रवासियों का मानना है कि अगर यह मांग पूरी होती है, तो बदायूं के व्यापार, रोजगार और शिक्षा क्षेत्र में एक नया अध्याय शुरू होगा।