

बिल्सी: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकी मुठभेड़ में शहीद हुए बिल्सी तहसील के सभा नगर निवासी सैनिक मोहित राठौड़ के आश्रितों को प्रदेश सरकार की ओर से 50 लाख रुपये का चेक दिया गया।
आज दोपहर केंद्रीय मंत्री बी एल वर्मा, जिला अध्यक्ष राजीव गुप्ता, सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह, बिल्सी विधायक हरीश शाक्य सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उनके घर पहुंचे। जनप्रतिनिधियों ने शहीद की पत्नी रुचि को 35 लाख रुपये एवं पिता नत्थू सिंह को 15 लाख रुपये का चेक सौंपा। इससे पूर्व भाजपा नेताओं ने शहीद के चित्र के समक्ष श्रद्धा सुमन अर्पित करके श्रद्धांजलि दी।
केंद्रीय मंत्री बी एल वर्मा ने कहा कि आज पूरा देश शहीद के परिवार के साथ खड़ा है। इस दौरान जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर बृजेश सिंह, एसडीएम प्रावर्धन शर्मा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे।