





अलीगढ से शीतल पाठक, सिकंदराराऊ से ललित वार्ष्णेय की रिपोर्ट,
सिकंदराराऊ। जिले के थाना कोतवाली सिकंदराराऊ इलाके में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया. रतिभान पुर के फुलराई गांव में नारायण साकार विश्व हरि के नाम से प्रसिद्ध भोले बाबा का सत्संग चल रहा था. सत्संग समाप्त होने के बाद भीड़ बाहर निकल रही थी, तभी भगदड़ मच गई. भगदड़ के दौरान महिलाएं और बच्चे बुरी तरह कुचलते चले गए. जिससे वहां चीख पुकार मच गई.
घायल महिला से अस्पताल में जानकारी लेते पुलिस के अधिकारी
इस भगदड़ में 150 से अधिक श्रद्धालुओं की मरने की आशंका है. हादसे के बाद सीएससी सिकंदराराऊ पर डेड बॉडी आने का सिलसिला जारी है. वहीं, घायलों को एटा मेडिकल कॉलेज भी भेजा गया है. वहीं, हादसे के बाद नारायण साकार विश्व हरि के नाम से प्रसिद्ध भोले बाबा का सत्संग फरार हो गया है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है
सत्संग स्थल पर कोहराम मच गया है घायलों को एटा अलीगढ़ सिकंदरा राव के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है सूचना पर जिले के आला अफसर घटनास्थल पर पहुंच गए हैं जानकारों की माने तो लोगों की मौत का आंकड़ा बढ़ भी सकता है हाथरस के जिलाधिकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित आल्हा अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख व्यक्त किया है मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को फोन कर तत्काल राहत के निर्देश दिए हैं।
मृतकों और घायलों की जानकारी के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी
हाथरस मे घटित घटना में मृत और घायल व्यक्तियों के सम्बंध मे किसी भी प्रकार की जानकारी पाने के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी किया गया है.
आगरा जोन कंट्रोल-7839866849
अलीगढ़ रेंज कंट्रोल-7839855724
आगरा रेंज कंट्रोल-7839855724
हाथरस कंट्रोल-9454417377
एटा कंट्रोल-9454417438
अलीगढ़ कंट्रोल-7007459568