होम राज्य उत्तर प्रदेश बिल्सी में विकास की राह देख रही संगठित विकास योजना के तहत...

बिल्सी में विकास की राह देख रही संगठित विकास योजना के तहत बनी कॉलोनी: मूलभूत सुविधाओं का अभाव,

बिल्सी। नगर के सहकारी गोदाम के नजदीक नगर पालिका परिषद के नलकूप संख्या दो पर 22 वर्ष पूर्व भारत सरकार की छोटे एवं मध्यम श्रेणी के नगरों के विकास हेतु संगठित विकास योजना के तहत बनाई गई कॉलोनी में पालिका प्रशासन की अनदेखी के कारण यहां के वासिन्दे मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं।

वर्ष 2002 में भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना संगठित विकास योजना के तहत आवासीय आवश्यकता को पूर्ण करने के लिए नगरीय सुविधाओं, शुद्ध जल आपूर्ति, सड़क निर्माण तथा मनोरंजन के लिए एक सुंदर पार्क एवं लघु शॉपिंग सेंटर खोलना प्रस्तावित था। इस योजना के तहत 16 भूखंडों का लॉटरी पद्धति द्वारा आवंटन किया गया था।

आज, 22 वर्ष बीत जाने के बाद भी कॉलोनी के निवासी सभी नागरिक सुविधाओं से वंचित हैं। कॉलोनी में शुरुआती दौर में इंटरलॉक द्वारा बनाई गईं सड़कें एवं नालियां अब गड्ढों में तब्दील हो गई हैं। वहीं, प्रस्तावित पार्क एवं शॉपिंग सेंटर वाले भूखंड पर आवारा पशु विचरण करते देखे जा सकते हैं और पूरे भूखंड पर गंदगी व्याप्त है।

कॉलोनी वासियों ने जिलाधिकारी बदायूं को पत्र लिखकर जनहित को ध्यान में रखते हुए प्रस्तावित भूखंड पर पार्क एवं लघु शॉपिंग सेंटर खोलने तथा जीर्ण-शीर्ण पड़ी सड़क एवं नालियों के पुनर्निर्माण कराये जाने की मांग की है।

इस योजना के तहत पार्क और शॉपिंग मॉल का निर्माण कराया जाना चाहिए ताकि यहां के निवासियों को मनोरंजन और आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए एक स्थान मिल सके। साथ ही, सड़कों और नालियों का पुनर्निर्माण कराकर इस योजना को विकसित करना आवश्यक है ताकि कॉलोनी के निवासी बेहतर जीवन यापन कर सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here