होम राज्य उत्तर प्रदेश रुकसार से बनी राधा ने कुमेंद्र मौर्य संग किया विवाह हिंदू रीतिरिवाज...

रुकसार से बनी राधा ने कुमेंद्र मौर्य संग किया विवाह हिंदू रीतिरिवाज के साथ मन्दिर में लिये सात फेरे।बहेड़ी थाना क्षेत्र का मामला।

बहेड़ी से संदीप मिश्रा की रिपोर्ट

बरेली। क्योलाडिया थाना क्षेत्र की मैथी नवादिया निवासी रुकसार ने थाना बहेड़ी क्षेत्र के ग्राम शकरस निवासी कुमेंद्र मौर्या के साथ हिंदू रीति रिवाज से विवाह कर लिया। भगवान के मंदिर में परिवार की उपस्थिति में यह शादी सम्पन्न हुई । रुकसार ने अपना नाम बदल कर राधा कर लिया है।सभी वैवाहिक कार्य जयमाला मंदिर में ही सम्पूर्ण हुए इस दौरान कुमेंद्र मौर्य ने एक दूसरे के गले मे जयमाला डाली जिसके बाद अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लेकर जीवन भर एक दूसरे के साथ रहने का बचन देते हुए मांग में सिंदूर भरा, उसके बाद दोनों ने भगवान के आगे मत्था टेक कद आर्शीवाद लिया, इस दौरान उपस्थित परिजनों ने वर वधू को आर्शीवाद दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here