होम राज्य उत्तर प्रदेश बिल्सी: प्रचंड गर्मी में नगर वासियों का बिजली विभाग की अघोषित कटौती...

बिल्सी: प्रचंड गर्मी में नगर वासियों का बिजली विभाग की अघोषित कटौती ने जीना किया मुहाल,पूरे दिन 2 घण्टे हुई आपूर्ति, विभाग के खिलाफ बढ़ रहा जनाक्रोश,

बिल्सी।एक तरफ जहां प्रचंड गर्मी के बाद लू चलने से हर प्राणी परेशान है, ऐसे बिल्सी में बिजली विभाग का प्रकोप भी आम जनता पर बरस रहा है, गत 4-5 दिनों तक बिल्सी में बिजली व्यवस्था तहस नहस की मार लोग झेल चुके थे आज फिर से विभाग ने इस भीषण गर्मी व लू के थपेड़ों के बीच अघोषित बिजली कटौती कर रुला दिया है, जिसके चलते लोगों में जनाक्रोश बढ़ रहा है जो कभी भी उग्र रूप ले सकता है, इसका कारण आज पूरे दिन में मात्र 2 घंटे ही बा मुश्किल बिजली मिल पाई है, जिस कारण लोग पानी को लेकर परेशान रहे हैं

मौसम विभाग की माने तो अभी तीन-चार दिन तक भयंकर गर्मी प्रचंड लू पड़ने की संभावना है, तहसील बिल्सी बिसौली सहसवान सहित अधिकतर इलाकों में प्रचंड गर्मी एवं गर्म हवाएं चलने के कारण पूरे क्षेत्र में जनजीवन ठप हो गया है सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक लू चलने के कारण बाज़ारों में सन्नाटा पसरा हुआ है। बाकी कसर विद्युत विभाग की अघोषित बिजली कटौती कर रही है।आज दोपहर 12 बजे 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास तापमान दर्ज किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here