होम राज्य उत्तर प्रदेश चंदौसी: विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण के साथ विचार गोष्ठी का हुआ...

चंदौसी: विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण के साथ विचार गोष्ठी का हुआ आयोजन, जगह जगह पौधरोपण के हुए कार्यक्रम,

चंदौसी। “विश्व पर्यावरण दिवस” के अवसर पर नगर की ब्रजधाम कॉलोनी में श्री नारायण सेवा समिति, चंदोसी द्वारा एक विचार गोष्ठी व पौधा रोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।विचार गोष्ठी में लोगों ने पर्यावरण को लेकर अपने अपने विचार प्रकट किए । मुख्य वक्ता डॉ. राजकुमार गोयल ने कहा कि हमारे ग्रह पृथ्वी की रक्षार्थ पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना आवश्यक है । कार्यक्रम संयोजक प्रद्युमन सिंह चौहान ने बताया कि सन 2024 की पर्यावरण थीम –“भूमि बहाली तथा अमरुस्थलीकरण और सूखा सहनशीलता” — इसका अर्थ है की भूमि का स्वच्छीकरण, रेतीले टीले बनने से रोकना और सूखे से निपटने के पर्याप्त प्रबंध करना । प्रबंधक हरीश कठेरिया एडवोकेट ने बताया कि समिति प्रतिवर्ष लगभग 100 पौधों का रोपण करती है तथा उनकी देखभाल हेतु जरूरी व्यवस्थाएं भी की जाती हैं । डॉ. डी. के. अग्निहोत्री ने कहा कि पर्यावरण आंदोलन, जलवायु प्रदूषण और वन कटान से उपजी चिंताएं हमारे समक्ष चुनौतियों के रूप में खड़ी हैं ।

समिति के अध्यक्ष अध्यक्ष सुभाष चंद्र वार्ष्णेय भोलेनाथ ने कहा कि “पर्यावरण के संरक्षण व संवर्धन हेतु अधिक से अधिक पौधारोपण व उसकी देखभाल ही सबसे बेहतर और आसान उपाय है ।डॉ.जयशंकर दुबे ने जलवायु कविता सुनाकर सबको प्रेरित किया ।
पर्यावरण दिवस पर उपस्थित सभी बंधुओ ने पार्क में अर्जुन, गुटेल, बोतल ब्रश, जामुन, कचनार, नीम, पीपल आदि पौधों का रोपण किया तथा उनके संरक्षण हेतु पर्यावरण शपथ ली । अध्यक्षता चौधरी राजवीर सिंह ने की तथा संचालन डॉ. जयशंकर दुबे ने किया ।
इस अवसर पर के. जी. गुप्ता संजीव कठेरिया, वेद प्रकाश मीणा, चौधरी राजवीर सिंह, सत्यपाल सिंह, सोमवीर सिंह, प्रमोद कुमार, जयप्रकाश आर्य, देवांश, शेषांश आर्य, हिमांशु यादव, विपिन कुमार गुप्ता तथा अभिषेक गुप्ता बरनवाल आदि उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here