होम राज्य उत्तर प्रदेश आर्य समाज गुधनी में यज्ञ महोत्सव 2024 का भव्य शोभायात्रा के साथ...

आर्य समाज गुधनी में यज्ञ महोत्सव 2024 का भव्य शोभायात्रा के साथ शुभारंभ,उप जिलाधिकारी प्रबर्धन शर्मा ने दिए 500 वृक्ष, आर्य समाज कर रहा निरंतर समाज सेवा :डीपी यादव

बिल्सी। तहसील क्षेत्र के आर्य समाज यज्ञतीर्थ गूधनी में 110 वें वर्षिक उत्सव के अवसर पर आयोजित यज्ञ महोत्सव 2024 का शुभारंभ भव्य शोभा यात्रा के साथ हुआ । यज्ञ स्थल पर एकत्रित 500 से अधिक महिलाओं बेटियों आदि को मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री डीपी यादव एवं उप जिलाधिकारी बिल्सी प्रवर्धन शर्मा ने वृक्ष भेंट दिए । आर्य समाज हर वर्ष 500 वृक्ष घर-घर में लगवाता है । वैदिक विद्वान आचार्य संजीव रूप के निर्देशन में होने वाले इस महोत्सव में लगभग हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया ।

इस अवसर पर बोलते हुए डीपी यादव ने कहा आर्य समाज गुधनी निरंतर समाज सेवा का कार्य कर रहा है यज्ञ और वृक्षारोपण से जहां पर्यावरण की शुद्धि हो रही है वही वैदिक विद्वानों के विचारों से सामाजिक कुरीतियों का निदान हो रहा है ।

उपलाधिकारी प्रवर्धन शर्मा ने कहा यह कार्यक्रम अत्यंत जागरूकता पैदा करने वाला है, जहां जातिवाद छुआछूत पर्दा प्रथा आदि कुरीतियों को दूर करने के लिए प्रयत्न जा किया जा रहा है। भव्य शोभायात्रा में सबसे पहले आर्य वीर दल एवं आर्य संस्कारशाला की बेटियां अपने करतब दिखाते हुए चल रहे थे,शोभायात्रा में अयोध्या राम मंदिर की झांकी प्रमुख आकर्षण का केंद्र थी । विद्वान संत और बेटियां यज्ञ करते हुए चल रहे थे । पीतांबर वस्त्र में बड़ी संख्या में माताएं बहिनें चल रही रही थी शोभायात्रा को जगह-जगह जलपान करने की व्यवस्था गांव के लोगों द्वारा की गई।कार्यक्रम का संचालन संजय सिंह द्वारा किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here