बिल्सी-स्थानीय भू देवी वार्ष्णेय इण्टर कॉलेज में आज समर कैम्प का शुभारम्भ किया गया, कॉलेज प्रबन्धक सुरेश बाबू गुप्ता व उप प्रबन्धक दिनेश कुमार गुप्ता ने फीता काटकर व माता सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया। प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार शर्मा ने सभी बच्चों को बताया कि ग्रीष्मावकाश में समर कैम्प का आयोजन कराने से समय के सदुपयोग के साथ ही विद्यार्थियों को विभिन्न विधाओं को सीखने का अवसर प्राप्त होता है।
आज के कैम्प के माध्यम से बच्चों को डान्स एवं मेंहदी का प्रशिक्षण कु० दीपाली सक्सैना द्वारा तथा हारमोनियम व ढोलक का प्रशिक्षण सीमा वर्मा द्वारा, कम्प्यूटर का प्रशिक्षण जयप्रकाश शाक्य , ताकक्वान्डो का प्रशिक्षण कु० अन्तिमा सोलंकी , स्कैटिंग टेविल टेनिस का प्रशिक्षण वरूण कुमार सिंह तथा अमित कुमार दीक्षित द्वारा, इंगलिश स्पीकिंग का प्रशिक्षण देवेश सिंह एवं पेन्टिग क्राफ्ट का प्रशिक्षण श्रीमती निधी गुप्ता द्वारा दिया गया। इस अवसर पर प्रदीप कुमार सक्सैना, राजेन्द्र कुमार शर्मा, गीता रानी आदि समस्ट स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।