- 4 मई को मतदाता महोत्सव में बदायूं क्लब में दी अपनी अंतिम प्रस्तुति
- बदायूँ साहित्य व कलाकार जगत में शोक की लहर।
- टी वी सीरियल भाभी जी घर पर हैं, जीजा जी छत पर हैं, साहब बीबी और बास, हप्पू की उल्टन पल्टन, शक्तिमान, अद्नान सामी के गाने थोडी सी तू लिफ्ट करा दे सहित अनेक फिल्मों में किया था काम




बदायूं।बदायूं के प्रसिद्ध फिल्मी कलाकार फिरोज खां जिनको डुप्लीकेट अमिताभ बच्चन भी कहा जाता था अब इस दुनिया में नहीं रहे। आज सुबह तड़के उनका ह्दयघात के कारण निधन हो गया। फ़िरोज खान ने तमाम टीवी सीरीयलों में काम किया जिसमे उनके प्रमुख सीरियल भाभी जी घर पर हैं, जीजा जी छत पर हैं, साहब बीबी और बास, हप्पू की उल्टन पल्टन, शक्तिमान, अद्नान सामी के गाने थोडी सी तू लिफ्ट करा दे सहित अनेक फिल्मों में काम किया था।
फ़िरोज कुछ समय से बदायूं आये हुये थे और यहां रह कर भी आयोजनों और सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दे रहै थे। उन्होंने विगत 4 मई को बदायूं क्लब में मतदाता महोत्सव में अपनी अंतिम प्रस्तुति दी थी जिसे लोंगो ने खूब सराहा था। आज अचानक उनके निधन की खबर से सभी अचंभित और दुखी हैं। अपने अंतिम आयोजन में उन्होंने अमिताभ बच्चन के अनेक डायलाग के माध्यम से लोगों को मतदान के लिये प्रेरित किया था, उन्होंने अनेक फिल्मी कलाकारों, दिलीप कुमार, शाहरुख खान, धर्मेन्द्र, सनी देयोल आदि आवाजों में प्रस्तुति दी थी। उनके निधन पर बदायूं क्लब के सचिव डा अक्षत अशेष, स्थानीय कलाकार नंदकिशोर, इजहार अहमद, आसिम पेंटर, राहुल सक्सेना, विजय मौर्य, सिम्मी नाज़िर, राजीव भारती ने दुख प्रकट किया है।