होम राज्य उत्तर प्रदेश शिव शक्ति भवन मन्दिर में धूमधाम से मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव।

शिव शक्ति भवन मन्दिर में धूमधाम से मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव।

बिल्सी।हनुमान सेवा समिति के तत्वावधान में नगर शिव शक्ति भवन मन्दिर में श्री हनुमान जन्मोत्सव समारो धूमधाम से मनाया गया।इस दौरान पूरा नगर गुब्बारा झंडा एवं बैनरों से हनुमानमय हो गया नगर के अटल चौक स्थित हनुमान मंदिर के तत्वाधान में बाबा का विशाल डोला निकाला गया डोला पीएनबी बैंक से शुरू होकर मुख्य बाजार अटल चौक लोहा बाजार बालाजी तिराहा होता हुआ मोहल्ला नंबर दो होता हुआ शिव शक्ति भवन पर विसर्जित हुआ।

बाबा के डोला में श्रद्धालु गुलाल से और हनुमान बाबा का जय जय घोष कर रहे थे वार्ष्णेय महिला उत्थान समिति की महिलाएं बाबा के रंग में रंगी हुई चल रही थी इससे पूर्व विधायक हरीश शाक्य ने पूजा अर्चना करके बाबा के डोला का शुभारंभ किया हनुमान सेवा समिति के सदस्यों नवरत्न वार्ष्णेय सीताराम सुरेश बाबू वार्ष्णेय दिनेश वाष्र्णेय डीडी रजनी शर्मा तनुज वार्ष्णेय सौरव वार्ष्णेय सांवरिया अभिषेक आनंद निपुण वार्ष्णेय ऋतिक वार्ष्णेय तपन वार्ष्णेय परमानंद वार्ष्णेय प्रवीण वार्ष्णेय प्रफुल्ल वार्ष्णेय,कुलदीप वार्ष्णेय अमित वार्ष्णेय रंजीत वार्ष्णेय सिक्की ,शेखर वार्ष्णेय, अनुभव वार्ष्णेय, कपिल मालपाणी, सुमित वार्ष्णेय, आदि मौजूद रहे,समिति ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी का आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here