होम राज्य उत्तर प्रदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज बरेली और शाहजहाँपुर में चुनावी रैली –...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज बरेली और शाहजहाँपुर में चुनावी रैली – अमर उजाला हिंदी समाचार लाइव

पीएम नरेंद्र मोदी आज बरेली और शाहजहाँपुर में चुनावी रैली करेंगे

पीएम मोदी
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को आंवला और बदायूं लोकसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में बरेली के भमोरा इलाके के आलमपुर जाफराबाद में संयुक्त रैली करेंगे। इसके बाद शाहजहांपुर में भी उनकी चुनावी जनसभा होगी। अगले दिन बरेली आकर वह राजेंद्र नगर में रोड शो करेंगे। रोड शो को आकर्षक बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी उनके साथ कार्यक्रम तय हुआ है। प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों को लेकर दोनों जगह सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं।

तीसरे चरण के चुनाव में रुहेलखंड के सियासी रण में गर्माहट लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आंवला, बदायूं और शाहजहांपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए चुनावी रैलियां करेंगे। कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री दोपहर को बरेली के त्रिशूल एयरबेस पर आएंगे। वहां से हेलीकॉप्टर से दोपहर 3:15 बजे आलमपुर जाफराबाद के सैनिक ग्राउंड के हेलीपैड पर उतरेंगे। यहां जनसभा के बाद प्रधानमंत्री शाम पांच बजे शाहजहांपुर पहुंचेंगे। वहां बरेली मोड़ स्थि मैदान पर जनसभा को संबोधित करेंगे। दोनों जगह करीब 55-55 मिनट जनता से रूबरू होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here