होम राज्य उत्तर प्रदेश ट्रैफिक पुलिस के दिगम्बर और नई सराय चौकी के भूपेंद्र के प्रयासों...

ट्रैफिक पुलिस के दिगम्बर और नई सराय चौकी के भूपेंद्र के प्रयासों से बच गई बछड़े की जान,शोशल मीडिया पर ज़मकर हो रही तारीफ,

बदायूं। कोतवाली क्षेत्र की नई सराय चौकी क्षेत्र के नाले मे अचानक से एक गौ वंश बछड़ा गिर गया जो बिल्कुल डूबने की स्थिति में था,तभी ईश्वर रूप में ट्रेफिक पुलिस से श्री दिगंबर जी की नज़र उस पर पड़ गई उन्होंने तत्काल नई सराय चौकी से भूपेंद्र को बुलाया, भूपेंद्र ने आनन फानन में फायर ब्रिगेड टीम और पशु प्रेमी विकेंद्र को सूचना दी, सभी लोग समय से पहुंच गए जिनके सहयोग से बछडे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।आसपास के लोगों ने पुलिस टीम के इस कार्य को मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए मानवता के हीरो,तो किसी ने बेजुबानों का मसीहा कहते हुए वीडियो शेयर कर रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here