होम राज्य उत्तर प्रदेश बिल्सी का बाबा पण्डित राम चन्द्र शर्मा कन्या महाविद्यालय , सह-शिक्षा में...

बिल्सी का बाबा पण्डित राम चन्द्र शर्मा कन्या महाविद्यालय , सह-शिक्षा में हुआ परिवर्तित, अब महाविद्यालय का नाम होगा बाबा पण्डित राम चन्द्र शर्मा महाविद्यालय।

बिल्सी। बाबा पंडित रामचंद्र शर्मा कन्या महाविद्यालय अंबियापुर को एमजेपी रोहिलखंड विश्वविद्यालय बरेली ने सत्र 2024 25 से सह शिक्षा में परिवर्तित करने की मान्यता दे दी है।

विद्यालय के प्रबंधक प्रशांत शर्मा ने बताया कि उपरोक्त महाविद्यालय का निर्माण बिल्सी क्षेत्र में शिक्षा के पिछड़ापन को दूर करने के लिए वर्ष 2015 में उनके पिता योगेंद्र यशपाल शर्मा एडवोकेट ने अपने पिता रामचंद्र शर्मा की स्मृति में कराया था महाविद्यालय में बीएससी मैथ एवं बायो ग्रुप से कक्षाएं संचालित है जिससे क्षेत्र की लड़कियां लाभान्वित हो रही थी।लेकिन यह इन विषयों की पढ़ाई लड़कों के लिए नहीं होने से उन्हें बिल्सी से दूर दराज क्षेत्रों में जाकर शिक्षा लेनी पड़ती थी। अब बाबा पण्डित राम चन्द्र शर्मा कन्या महाविद्यालय,को इन विषयों के संचालन हेतु सह-शिक्षा में परिवर्तन किये जाने की मान्यता मिल जाने से बिल्सी क्षेत्र के बच्चों को विज्ञान ग्रुप का लाभ मिलेगा।महाविद्यालय के सह-शिक्षा में परिवर्तित होते ही अब महाविद्यालय को बाबा पण्डित राम चन्द्र शर्मा महाविद्यालय, बिल्सी के नाम से जाना जाएगा, अब इसके नाम से कन्या शब्द को हटा दिया गया है।

गौर तलब है कि बिल्सी क्षेत्र में एकमात्र राजकीय महाविद्यालय है जिसमें केवल कला ग्रुप की कक्षाएं ही पिछले कई सालों से संचालित हैं,अन्य विषयों को पढ़ाये जाने की मान्यता नहीं मिलने से छात्रों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here