बिल्सी।मुजरिया थाना क्षेत्र का 25000 का इनामी बदमाश राशिद पुत्र असीर अहमद बिसौली कस्बे के नई बस्ती का रहने वाला तिहाड़ जेल में बंद निकला।थाना पुलिस को इसकी लंबे समय से तलाश थी, प्रभारी निरीक्षक आरती कौशिक ने स्वदेश केसरी को बताया कि राशिद पुत्र असीर अहमद बिसौली कस्बे के नई बस्ती का रहने वाला था उसके खिलाफ मारपीट लूटपाट आदि के कई मुकदमे थाना में दर्ज हैं वह वर्ष 2021 से फरार घोषित था, तब से थाना पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी इधर एसपी की ओर से उपरोक्त बदमाश पर 25000 का इनाम घोषित कर दिया गया था।खोजबीन के दौरान पता चला कि राशिद दिल्ली की तिहाड़ जेल में किसी मामले में बंद है इससे पहले वह दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में रह रहा था।