सीओ सुशील कुमार सिंह ने थाना प्रभारी निरीक्षक के के मिश्रा व केंद्रीय फोर्स के साथ पैदल गश्त कर दिया सख्ती का सन्देश,
बिल्सी। लोकसभा चुनाव और त्योहारों पर शान्ति और कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से बिल्सी सीओ शुशील कुमार सिंह, व थाना प्रभारी निरीक्षक के.के.मिश्रा के नेतृत्व में सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स एवं पुलिस बल के जवानों के साथ पुलिस ने फ्लैग मार्च, रूट मार्च कर सख्ती के सन्देश दिया।



आगामी लोकसभा चुनाव एवं होली के त्यौहार को देखते हुए, आज रविवार को नगर सहित क्षेत्र के गॉंवों में पैदल रूट मार्च निकाला साथ ही नागरिकों से कानून व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करने और निर्भीक होकर आगामी त्यौहार और मतदान करने की अपील भी की गई। पैदल रूट मार्च नगर कोतवाली से प्रारंभ होकर पूरे कस्बे से होता हुआ बिसौली रोड के ग्राम अम्बियापुर,सदरपुर, गुधनी ,धनौली ,परौली, बैहटागुसाई, होते हुए इस्लामनगर रोड के गांव सिरतौल, करनपुर,पिण्डौल, खैरी, से वापिस बिल्सी होते हुए,मुजरिया रोड़ के गांव अहमदनगर असौली, मिर्जापुर सौहरा, महलौली,ग्राम फतेहपुर कुबरी,बरनी,से बजीरगंज रोड के गांव बांस बरौलिया,सिमर्रा भोजपुर, बमेड़, घघोसी ,नागरझूना, मूसापुर , रुदैना से बदायूँ रोड के गांव ,सतेती पट्टी इच्छा, सुकाल, सीताराम, चूरा, हैबतपुर, बधौली, पहाड़पुर, ओया, शहवाजपुर खुलैट, शहजादनगर खेड़ा, पुसंगवा, दविहारी, गढ़ी, रिसौली, निजामपुर, जहानाबाद, उझानी रोड के गांव रायपुर बुजुर्ग,सिरासौल, बघौल, हरगनपुर, सिध्दपुर,बैन से वापिस थाना बिल्सी पर आकर समाप्त किया गया।