मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया है.उनके साथ ही उनकी कैबिनेट के सभी मंत्रियों ने भी अपने पद से इस्तीफ़ा राज्य के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को सौंप दिया है.इस्तीफ़ा देने से पहले मनोहर लाल खट्टर बीजेपी नेताओं से मिलने चंडीगढ़ स्थित हरियाणा निवास पहुंचे थे.
इससे पहले कई मीडिया रिपोर्टों में भी ये अटकलें लगाई जा रही थीं कि खट्टर सीएम पद से इस्तीफ़ा दे सकते हैं.चर्चा ये भी है कि हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी का गठबंधन टूट सकता है.साल 2019 के विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी ने जेजेपी के साथ गठबंधन कर सरकार बनायी थी और दुष्यंत चौटाला उप मुख्यमंत्री बने थे.