बदायूँ।विद्युत बिलों की बकाया वसूलने गई विद्युत निगम की टीम के साथ ग्रामीणों ने गाली गलौज कर उनके साथ मारपीट का मामला सामने आया है ,घटना कोतवाली क्षेत्र के गांव गदरपुर का है जहाँ विद्युत निगम के टीजी2 राजेश कुमार अपनी टीम के साथ गांव पहुंचे थे,टीम ने ₹5000 से अधिक धनराशि का बकाया बिल अदा न करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत उपभोक्ताओं से बकाया राशि जमा करने को कहा। इसी दौरान गांव के एक उपभोक्ता जिसका विद्युत कनेक्शन पूर्व में बकाया होने पर काट दिया गया था वो मौके पर जुड़ा पाया गया, पूछने पर आरोपी ने उनकी टीम के साथ गाली गलौज कर मारपीट करदी आरोपी पर ₹12000 विद्युत बिल का बकाया है। इस बाबत विद्युत विभाग की टीम ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तहरीर थाने में दी है इधर प्रभारी निरीक्षक के के मिश्रा ने कहा की विद्युत विभाग के कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह पुलिस के बगैर वसूली अभियान में ना जाएं।