होम राज्य उत्तर प्रदेश खाद्य सामग्री की जांच करने पहुंची टीम तो बंद थीं दुकानें-बदायूं न्यूज

खाद्य सामग्री की जांच करने पहुंची टीम तो बंद थीं दुकानें-बदायूं न्यूज

जब टीम खाद्य सामग्री की जांच करने पहुंची तो दुकानें बंद थीं

बिसौली में दूध की डेयरी में जांच सेंपल लेते खादय सहायक आयुक्त सीएल यादव और टीम के सदस्य । स्राे

बदायूं। होली पर मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री रोकने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने सोमवार को बिसौली क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। टीम के पहुंचने की भनक लगने पर ज्यादातर दुकानें बंद हो गईं। इस दौरान पांच दुकानों से दूध, पनीर, कचरी व सरसों तेल के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए।

सहायक आयुक्त सीएल यादव के नेतृत्व में सोमवार को बिसौली में टीम ने अभियान चलाया। टीम ने सबसे पहले बिल्सी रोड स्थित महेंद्र कुमार की दुकान से पनीर का सेंपल लिया। नन्हे की डेयरी से दूध, आरिफ की दुकान से कचरी, बगरैन रोड सैदपुर से जाकिर और हाशिम खान की दुकान से सरसों के तेल का सेंपल लिया गया। इन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। सहायक आयुक्त ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here