होम राज्य उत्तर प्रदेश आरएसएस गुड़िया पर हुई फूलों की वर्षा – अमर उजाला हिंदी समाचार...

आरएसएस गुड़िया पर हुई फूलों की वर्षा – अमर उजाला हिंदी समाचार लाइव


आरएसएस के डोले पर हुई फूलों की बारिश

सब्जी मण्डी चौराहे से होकर गुजरता आरआरएस का डोला
– फोटो : संवाद

विस्तार


होली पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से हर साल की तरह अलीगढ़ शहर में डोला निकाला गया। इस दौरान शहरवासियों ने डोले पर फूलों एवं रंग-गुलाल की बौछार की। जय श्रीराम के गगनभेदी नारे लगे। पिछली साल की तरह कोई टकराव न हो, इसके लिए पुलिस-प्रशासन द्वारा बेहतर इंतजाम किए गए थे। पुलिस और अर्धसैनिक बल की संदिग्धों पर पैनी नजर थी।

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा होली पर डोला निकाला गया। द्वारिका पुरी स्थित संघ कार्यालय से डोले का शुभारंभ हुआ। गिलहराज मंदिर, अचल रोड, मदारगेट, फूल चौराहा, अब्दुल करीम चौराहा, महावीरगंज, तांगा स्टैंड, रेलवे रोड, मीरी मल की प्याऊ होते हुए गांधी पार्क परा डोले का समापन हुआ। रास्ते में डोले का कई स्थानों पर स्वागत हुआ। मदारगेट पर फूल बरसाए गए।

फूल चौराहे पर सराफा कारोबारियों ने जोरदार स्वागत किया। पूरे मार्ग में छत से फूलों की वर्षा हुई। घर की छतों से रंग व गुलाल बरसाए गए। एक ही नारा एक ही नाम जय श्री राम, जय श्री राम, जो राम को लाएं हैं, हम उनको लाएंगे आदि गाने बज रहे थे। इस मौके पर इगलास विधायक राजकुमार सहयोगी, विवेक सारस्वत, संदेश राज, रामकुमार, शिवनारायण शर्मा, जितेंद्र, ललित, अजय सराफ, अमन गुप्ता, अतुल राजा आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here