होम राज्य उत्तर प्रदेश संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम ने सुनी शिकायतें,एक का हुआ समाधान,

संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम ने सुनी शिकायतें,एक का हुआ समाधान,

बिल्सी।आज माह के पहले शनिवार को तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी प्रवर्धन शर्मा द्वारा जनता की समस्याओं को सुना गया, साथ ही सभी शिकायतों की समीक्षा भी की। इस दौरान 40 शिकायतें प्राप्त हुई। जिसमें से मात्र एक शिकायतों का मौके पर निस्तारण हो सका। शेष सभी शिकायतों को संबंधित अधिकारी को प्रेषित करते हुए शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। यहां ज्यादातर शिकायतें बिजली, राजस्व, पूर्ति, भूमि विवाद से जुड़ी थी।

समाधान दिवस से गैरहाजिर रहे अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा है। इस मौके पर सीओ सुशील कुमार सिंह, तहसीलदार राहुल कुमार गुप्ता, नायब तहसीलदार मोहित कुमार, बीडीओ प्रवीन कुमार एसएचओ हरेंद्र कुमार सिंह, सुरेंद्र सिंह, प्रदीप सक्सेना, हरिओम सिंह, विनोद कुमार, राजेंद्र कुमार, विजेंद्र कुमार सिंह, नीरज कुमार, जाहिद हुसैन, शमशेर सिंह आदि अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here