होम राज्य उत्तर प्रदेश समझौते के बाद मांगे और पैसे, मना करने पर तोड़ दिया रिश्ता...

समझौते के बाद मांगे और पैसे, मना करने पर तोड़ दिया रिश्ता -अलीगढ़ समाचार


अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़

अद्यतन मंगलवार, 13 फरवरी 2024 12:55 पूर्वाह्न IST

समझौते के बाद और पैसे मांगे, इनकार करने पर रिश्ता तोड़ दिया

शादी से इंकार
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


शादी के कार्ड छपने के बाद वर पक्ष ने तय दहेज में और पांच लाख रुपये की मांग की। यह मांग पूरी कर पाने में असमर्थता जताने पर वर पक्ष ने रिश्ता तोड़ दिया। कन्या के पिता की ओर से थाने में तहरीर दी गई है।

जिला कासगंज के कोतवाली सोरों के गांव सियपुर निवासी राम अवतार पुत्र रामनिवास ने पुलिस को बताया कि दिसंबर माह में दादों क्षेत्र के गांव गोवला निवासी एक युवक के साथ उन्होंने बेटी का विवाह तय किया था। दस लाख रुपये दहेज में शादी तय हुई थी।

30 जनवरी को बेटी की गोद भराई की रस्म भी हो गई। पांच लाख रुपये नकद भी दे दिए। निमंत्रण पत्र भी छपकर बंट गए। 12 फरवरी को वर पक्ष ने उन्हें बुलाकर दहेज में पांच लाख रुपये की अतिरिक्त मांग रखी। उन्होंने यह धनराशि दे पाने में असमर्थता जताई, तो वर पक्ष ने शादी से इंकार कर दिया। थाना पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here