होम राज्य उत्तर प्रदेश विभागीय सिम एवं डाटा उपलब्ध न कराए जाने तक शिक्षक नहीं करेंगे...

विभागीय सिम एवं डाटा उपलब्ध न कराए जाने तक शिक्षक नहीं करेंगे टैबलेट का प्रयोग- संजीव शर्मा,जिलाध्यक्ष शिक्षक संघ

बदायूँ।उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने आज जिलाध्यक्ष एवं प्रांतीय प्रचार मंत्री संजीव शर्मा के नेतृत्व में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वाती भारती से वार्ता की।वार्ता के दौरान उन्हें अवगत कराया गया कि विभाग द्वारा शिक्षकों को न कोई सिम उपलब्ध कराया गया है और न हीं डाटा रिचार्ज के लिए कोई धनराशि दी गई है। ऐसी स्थिति में जनपद के शिक्षकों को टैबलेट के माध्यम से छात्र उपस्थिति एवं एमडीएम पंजिकाओं के डिजिटलाइजेशन के लिए बाध्य न किया जाए।


इसके साथ ही महिलाओं की सी0सी0एल0 स्वीकृति में जो बाध्यताएं लगाई गई है उन बाध्यताओ से महिलाओं के बाल्य देखभाल अवकाश अधिकार का हनन हो रहा है अतः सीसीएल स्वीकृत करते समय शासन के आदेश दिनांक 2 मई 2023, जिसमें एक बार में अधिकतम 30 दिनों के बाल्य देखभाल अवकाश देने की बात कही गई है, उसका अनुपालन किया जाए।
इस मौके पर उनको अवगत कराया गया कि बोर्ड परीक्षा ड्यूटी एवं चुनाव के दृष्टिगत यदि मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा स्वीकृत करने पर ही चिकित्सा अवकाश देय होगा तो ऐसी स्थिति में शिक्षकों के आर्थिक शोषण की संभावनाएं बढ़ जाएगी अतः किसी पंजीकृत चिकित्सक द्वारा प्रमाणित चिकित्सा अवकाश को स्वीकृत किया जाए।
जिला कोषाध्यक्ष सुशील चौधरी ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के संबंध में ऐसे शिक्षकों को चुनाव ड्यूटी से मुक्त रखने हेतु आग्रह किया जो दोनों पति-पत्नी सरकारी सेवा में कार्यरत हो उनमे से किसी एक को ड्यूटी से मुक्त करने, दिव्यांग शिक्षक शिक्षिकाओ, गर्भवती शिक्षिकाओं के साथ-साथ मार्च 2024 में सेवानिवृत हो रहे शिक्षकों को चुनाव ड्यूटी से मुक्त रखा जाए।
जिला मंत्री उदयवीर सिंह यादव ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि विकास क्षेत्र उझानी के 22 शिक्षकों की चयन वेतनमान की पत्रावली पूर्ण कराकर कार्यालय में जमा करने के उपरांत लगभग दो माह बाद भी लेखा कार्यालय में प्रस्तुत नहीं की गई है आते हैं इस संबंध में शीघ्रता-शीघ्र आवश्यक कार्रवाई की जाए।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी मांगों को ध्यानपूर्वक सुनकर जल्द से जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया।
इस मौके पर जिला मंत्री उदयवीर सिंह यादव, जिला कोषाध्यक्ष सुशील चौधरी, दहगवा ब्लॉक अध्यक्ष दामोदर सिंह यादव, जिला प्रवक्ता आयुष भारद्वाज आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here